“माया, मुलायम, राहुल को नोटबंदी से परेशानी क्यों”- शाह

0
अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का विरोध करने वाले पर निशाना साधा। शाह ने कहा, ‘नोटबंदी के फैसले से राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव और मायावती को इतनी दिक्कत क्यो हो रही है? क्या वे आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहते हैं? क्या कालाबाजारियों को बढ़ावा देना चाहते हैं? मोदी सरकार के इस फैसले से कालाधन और नकली नोटों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। इससे किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और आम लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाईक के NGO पर सरकार ने लगाया 5 साल का प्रतिबंध

देश के लोग नोटबंदी के फैसले के समर्थन में हैं। इससे काले धन वालों को ज्यादा सदमा लगा है। ईमानदार और टैक्स भरने वालों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। जहां से शिकायत आ रही है। वहां सरकार तुरंत कार्रवाई कर रही है। जहां एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं, वहां भी सरकार तुरंत समस्या का समाधाना कर रही है। इससे आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। आम लोगों को थोड़े समय के लिए दिक्कत जरूर होगी, लेकिन बाद में सब सही हो जाएगा। इससे महंगाई कम होगी और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात के बनासकांठा में राहुल गांधी के गाड़ी पर पथराव, पत्थरबाजी के विरोध में कांग्रेस आज करेगी दिल्ली में मार्च

साथ ही कहा, ‘जिनके पास कालाधन है उन्हें ही परेशानी हो रही है। कुछ राजनीतिक पार्टियां जरूर गरीब हो गई हैं। अगर कोई पार्टी इसका विरोध कर रही है तो वह चुनाव में आएं, जनता अपने आप जवाब दे देगी।

इसे भी पढ़िए :  यमन में फंसे इंडियन नेवी ऑफिसर ने ट्विटर पर मांगी सुषमा स्वराज से मदद, मिली फटकार