नेता के गुर्गों से 20 रूपये के लिए बहाया खून

0

हरियाणा के बल्लभगढ़ में नेताओं के गुर्गे खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। इन गुर्गों के होंसले इतने बुलंद हैं कि किसी भी वारदात को अंजाम देने में ये गुर्गे ज़रा भी नहीं हिचकिचाते हैं। ऐसा ही एक मामला सोहना रोड़ पर बने टोल बूथ से सामने आया है। दोपहर को सोहना जाने वाले एक कार चालक ने टोल कर्मी जोगेंद्र को 20 रूपये के टोल को लेकर ही गोली मार दी। घटना के बाद जोगेंद्र को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों का रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

 

बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों का टोल ना देने पर कहना था कि वह बड़े नेता के आदमी हैं और कभी टोल नहीं देते। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज़ कर वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है, और आरोपियों की पकड़ने में जुट गई है।

इसे भी पढ़िए :  सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने थामा BJP का दामन