बंगलुरु : सरकार ने पांच सौ रूपये और हजार के नोट बदलकर 2000 के नोट जारी किये हैं लेकिन इस नोट पर भी अब ठगी शुरू हो गई है। नए 2000 के नोट से कर्नाटक के चिकमंगलूर में एक किसान के साथ ठगी हो गई। अशोक नाम का एक किसान अपने खेतों प्याज लेकर एपीएमसी बाजार गए जहाँ उनको प्याज के बदले 2000 का नोट मिला। किसान अशोक जब घर आया तो उसने यह नोट अपने साथियों को दिखाया उन्होंने उसे बताया कि यह नकली नोट है। किसान ने उसके बाद यह नोट को पुलिस को सौंप दिया। अखबार द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि यह नोट नए 2000 के नोट की फोटो कॉपी था।
आरबीआई का दावा है कि बाजार में आये 2000 के नकली नोट को कॉपी करना इतना आसान नही होगा। कई लोगों का मानना है कि नए छापे दो हजार के नोट में कई गलतियां भी हैं। 1000 रुपए के नोट बंद करके सरकार ने 2000 रुपये के जो नए नोट जारी किए हैं उनमें एक जगह छपाई की गलती हो गई है।