RJD मुखिया लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर आरेजेडी के प्रवक्ता सनोज यादव ने मारपीट का आरोप लगाया है। एक तरफ हाल ही में लालू की बेटी मीसा भारती के पर बेनामी संपत्ति का आरोप लगा है, तो दूसरी तरफ बड़े बेटे तेज प्रताप पर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का एजेंट बताकर पिटाई करने का आरोप लगा है।
दरअसल शुक्रवार को लालू ने अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, इफ्तार में शामिल होने के लिए सनोज यादव पहुंचे थे, मगर इसी दौरान सनोज यादव का तेज प्रताप के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसकी वजह से तेज प्रताप ने सरोज यादव की घर के अंदर जमकर पिटाई की और उनके साथ गाली-गलौज भी की।
मीडिया से मिले रिपोर्ट के मुताबिक तेज प्रताप की सनोज यादव से नाराजगी की वजह कुछ और है, दरअसल, गुरुवार को सनोज यादव एक टीवी चैनल की डिबेट में आरजेडी का पक्ष रखने के लिए गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद लालू के यहां से सनोज यादव को फोन आया और उन्हें बुरी तरीके से फटकार लगाया गया और कहा गया कि उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आरजेडी और लालू का पक्ष ठीक से नहीं रखा, तेज प्रताप इसी बात से नाराज थे और इफ्तार पार्टी के दौरान सनोज यादव को उन्होंने गाली-गलौज किया फिर पिटाई भी की।
सनोज ने कहा कि तेज प्रताप ने मुझे मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दी और कॉलर पकड़कर गोली मारने की धमकी भी दी। इसके साथ ही सनोज ने कहा कि क्या लालू प्रसाद यादव जी ने यही संस्कार दिए है अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को। हमने हर सुख-दुख में लालू जी और राबड़ी जी का साथ दिया।
सनोज ने कहा पार्टी के साथ हमेशा ही ईमानदारी के साथ खड़ा रहा जिसका मुझे इतना अपमानजनक सिला दिया गया है। इसके बाद सनोज यादव ने कहा कि तेज प्रताप ने जान से मारने की धमकी देने के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) का एजेंट भी बताया। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त लालू जी बराबर वाले कमरे में बैठे हुए थे लेकिन सब जानने के बावजूद भी उन्होंने तेज प्रताप को नहीं रोका। पार्टी के साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर चला लेकिन हमारे साथ ऐसा सुलूक किया गया। ऐसी पार्टी में रहने का क्या फायदा जहां पर इस प्रकार का अपमान सहना पड़ता हो।