भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान में देखी जा रही हैं ईरानी फिल्में

0
ईरानी

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते मदभेदों के बाद बॉलीवुड फिल्मों पर लगे प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान में फिल्म वितरकों ने ईरानी फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। पाकिस्तानी फिल्म वितरकों का यह कदम स्वयं को जिंदा रखने और पाकिस्तानी सिनेमा को बचाने का प्रयास है।

इसे भी पढ़िए :  डोकलाम विवाद के पीछे डोभाल का दिमाग : चीन

बताया जा रहा हैं कि पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी सिनेमा के बिजनेस में गिरावट आई है। हालांकि भारतीय फिल्में पाकिस्तान में बहुत पसंद की जाती हैं, लेकिन अभी कुछ कहना बहुत मुश्किल है कि पाकिस्तानी फिल्म वितरकों का यह कदम पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री को बचा पाएगा, लेकिन उनको विश्वास है कि यह प्रयास रंग लाएगा। पाकिस्तान नेशनल इंस्टीटयूट फॉर फोक और ट्रेडिशनल हेरिटेज की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर फौजिया सईद ने कहा, ‘पर्शियन फिल्में पाकिस्तानी समाज के बेहद करीब हैं और पूरे देश भर में दिखाई जानी चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  डोकलाम पर तनातनी के बीच चीन ने किया युद्धाभ्यास