भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट में जीत के लिए 310 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया नें पहले मैच को ड्रॉ कराने में कामियाब रही पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा। मुरली विजय भी केवल 31 रन पर आउट हो गए। और जिसके भारत को चौथा झटका लगा और अंजिक्या रहाणे भी आउट हो गए। और पहला क्रिकेट टेस्ट हुआ ड्रॉ

गंभीर बिना खाता खोले ही स्लिप पर खड़े रूट को वोक्स की गेंद पर कैच दे बैठे। तब तक टीम इंडिया का खाता भी नहीं खुला था। एक ज्यादा उछाल वाली गेंद को गंभीर नहीं समझ तके और गेंद उनके ग्लव्स पर लगकर रूट के हाथों में चली गई। जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा 18 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद टीम के कुल 70 रन ही थे इंग्लैंड के पहली पारी के 537 रन के जवाब में भारत ने 488 रन बनाए और इस तरह मेहमान टीम को 49 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों हसीब हमीद (नाबाद 62) और कप्तान एलिस्टेयर कुक (नाबाद 46) ने इसके बाद 37 ओवर में 114 रन जोड़कर टीम की बढ़त को 163 रन तक पहुंचाया। मैच में अब सिर्फ एक दिन का खेल बचा है और पिच से धीमा टर्न मिल रहा है जिससे नतीजा निकलना आसान नहीं होगा और मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है।

कुक अपनी पारी में 107 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके जड़े हैं। हमीद ने पदार्पण मैच में अर्धशतक जड़ा। उनकी 115 गेंद की पारी में अब तक पांच चौके और एक छक्का शामिल है। पिच अधिक नहीं टूटी है जिससे ड्रा की उम्मीद अधिक है। इंग्लैंड हालांकि रविवार (13 नवंबर) को पारी घोषित करने का साहसिक फैसला करके कल (रविवार, 13 नवंबर) जीत के लिए खेलने की कोशिश कर सकता है। सुबह भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 319 रन से की और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। रविचंद्रन अश्विन (70) और रिद्धिमान साहा (35) ने हालांकि बीच में सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। अश्विन ने अपनी पारी में 139 गेंद का सामना करते हुए सात चौके जड़े।
































































