जब नोटबंदी को पत्रकारों ने सराहा, तो PM मोदी बोले- ‘थैंक यू भैया’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना किए जाने पर पीएम ने उन पत्रकारों को ‘थैंक यू भैया’ कहा है। दरअसल 16 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा की एक बैठक में शरीक होने के लिए सोमवार(14 नवंबर) को प्रधानमंत्री पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर नाना पाटेकर ने भी जताई सहमति, फैसले को बताया मीठी चाय

वहां मौजूद कुछ पत्रकारों ने भ्रष्टाचार, कालाधन, जाली नोट और आतंकवाद वित्तपोषण से निपटने के लिए 500 और 1,000 रूपये के पुराने नोट को अमान्य करने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। प्रधानमंत्री ने पत्रकारों के धन्यवाद को स्वीकार करते किया और मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘थंक यू भैया।’’ इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में थे।

इसे भी पढ़िए :  सरकारी कर्मचारियों के 'अच्छे दिन'! मोदी सरकार की पहल पर अब प्रमोशन में भी मिलेगा आरक्षण

गौरतलब है कि नोटबंदी फैसले के बाद विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है। विपक्ष के नेता मुद्दे पर आगे की रणनीति तय करने के बैठकें कर रहे हैं। एक दिन पहले रविवार को पीएम ने गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए लोगों से 30 दिसंबर तक सरकार को सहयोग देने को कहा था।

इसे भी पढ़िए :  हाफिज से मिलकर आया था बहादुर अली, कश्मीर के जंगलों से दे रहा था हर खबर