बैंक बंद होने की वजह से दिन भर कैश के लिए ATM के दर पर भटकते रहे लोग

0
उत्तर प्रदेश
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी पर लिए फैसले के पांचवें दिन भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है। कैश निकालने के लिए लोग दर-दर भटकते रहे। वहीं आज(14 नवंबर) गुरूपर्व के मौके पर छुट्टी होने की वजह से कई एटीएम मशीनों में पैसा नहीं डाला जा सका है तो कई एटीएम खराब भी हैं। वहीं दूसरे एटीएम पर कैश निकालने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार पर बरसे चीफ जस्टिस ठाकुर, कहा- बंद कीजिए न्या‍यिक कार्यों का गला घोंटना

गुरूपर्व के मौके पर देश के अधिकांश हिस्सों में आज बैंक बंद होने के चलते नकदी के लिए परेशान लोग सुबह से ही एटीएम के बाहर पहुंच गए, लेकिन सीमित नकदी के चलते बहुत कम लोगों को ही सफलता मिली है।

देश के कई हिस्सों में एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों के बीच हाथापाई और तीखी बहसें होने की भी खबर है। रेस्तरां मालिक, छोटे व्यापारी, ट्रांसपोर्टर इत्यादि की हालत चिंताजनक है क्योंकि उनकी नकदी पर निर्भरता बहुत अधिक है। भारी भीड़ के चलते बैंक भी पूरी तरह सेवाएं देने में असमर्थ हैं।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST

सरकार के निर्देश देने के बाद बैंकों ने दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं। लोगों को थोड़ी राहत देते हुए सरकार ने बैंकों से और एटीएम से नकदी निकालने की पाबंदियों में थोड़ी राहत दी है।

इसे भी पढ़िए :  J&K : खतरे में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार

इसके साथ ही चलन से बाहर हो चुके पुराने नोटों को बदलने की सीमा को भी थोड़ा बढ़ाया गया है। गौरतलब है कि 8 नवंबर की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोटों के चलन पर पाबंदी की घोषणा की थी।