CBSC छात्रों के लिए 2017-18 से फिर शुरु होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक बार फिर से 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू करने का फैसला लिया है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सीबीएससी स्कूलों में दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2017-18 से फिर से शुरू की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  सरकार कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए अलगाववादियों के साथ बातचीत करे: कांग्रेस

केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की 25 अक्टूबर को हुई बैठक में 10वीं में बोर्ड परीक्षा अनिवार्य करने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को स्वीकर कर लिया है।

जावड़ेकर ने कहा कि पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फिर से शुरु करने के लिये राज्य सरकारों को अधिकार दिए जाएंगे। इस आशय का प्रस्ताव पहले मंत्रिमंडल में लाया जाएगा और बाद में संसद में पेश किया जाएगा। राज्य सरकार चाहे तो परीक्षा ले चाहे तो नहीं।

इसे भी पढ़िए :  'फेल न करने की नीति' पर सरकार लाएगी विधेयक

गौरतलब है कि वर्ष 2010 में बोर्ड परीक्षाओं को खत्म कर साल भर के आधार पर ग्रेडिंग की सुविधा शुरू की गई थी। इसके पीछे तर्क था कि ग्रेडिंग सिस्टम छात्रों पर दबाव कम करेगा। फिलहाल ग्रेडिंग को छोड़कर किसी भी बोर्ड में 10वीं की परीक्षा वैकल्पिक नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  सेक्स वर्कर को पैसे ना देने का मतलब रेप नहीं- सुप्रीम कोर्ट