भारतीय सीमा के पास मिलिट्री एक्सरसाइज कर रही पाक सेना, नवाज-आर्मी चीफ भी मौजूद

0
मिलिट्री एक्सरसाइज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय सीमा पर पाकिस्तान मिलिट्री एक्सरसाइज कर रहा है। पीएम नवाज शरीफ और आर्मी चीफ राहिल शरीफ खुद मौके पर मुआयने के लिए पहुंचे हुए हैं। पाक सरकार ने एयरफोर्स को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। इससे पहले मंगलवार को नवाज ने कहा था- उनका देश भारत की चालों के सामने झुकने वाला नहीं है। पाकिस्तान के सब्र को उसकी कमजोरी समझने की गलतफहमी ना पाली जाए।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश में 260 लोग गायब, आईएस से जुड़ने का शक

पाक की मिलिट्री एक्सरसाइज पंजाब के बहावलपुर में चल रही है।  अफसरों का कहना है कि इवेंट में नवाज खुद बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए हैं। आर्मी चीफ राहिल शरीफ भी मौके पर मौजूद हैं। इस एक्सरसाइज में हेलिकॉप्टर और फौज हिस्सा लेंगी। बता दें कि सोमवार को पाक ने दावा किया था कि भारत ने एलओसी पर उसके 7 जवान मारे थे।

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना प्रमुख की भारत को आखिरी चेतावनी, हमारी सर्जिकल स्ट्राइक को पीढ़ियों तक नहीं भूल पाएगा भारत!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse