भारत में काम करने वाले कई पाकिस्तानी फिल्म अभिनेता-अभिनेत्रियां और गायक यहां की गई कमाई को कालेधन में बदल रहे हैं। नेटवर्क 18 समूह के चैनल न्यूज-18 इंडिया ने एक स्टिंग ऑपरेशन में यह चौंकाने वाला पर्दाफाश किया है। मुंबई और दिल्ली में पिछले 15 दिनों के दौरान किया गया यह स्टिंग ऑपरेशन भारत में काम करने वाले कई बड़े पाकिस्तानी फिल्म कलाकारों को बेनकाब करता है। स्टिंग ऑपरेशन से साफ है कि ये कलाकार अपने मेहनताने का बड़ा हिस्सा ब्लैक मनी के तौर पर लेते हैं और गैरकानूनी तरीके से उसे विदेश तक भिजवाते हैं।
न्यूज-18 इंडिया का स्टिंग ऑपरेशन ‘नमक हराम’ में जिन पाकिस्तानी कलाकारों के चेहरे से नकाब हटता है, वे हैं मशहूर अभिनेता और हाल ही में करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आए हीरो फवाद खान, रुहानी गायक कहे जाने वाले राहत फतेह अली, शफकत अमानत अली, मवारा होकेन और इमरान अब्बास। इन तमाम पाकिस्तानी कलाकारों के एजेंट और मैनेजर खुफिया कैमरे पर अपनी फीस ब्लैक में मांगते हुए कैद हुए हैं। कुछ ने तो यहां तक कहा कि उन्हें यह रकम कैश में दी जाए और वे इसे ले जाने का इंतजाम खुद कर लेंगे। वहीं कुछ ने इसे ऑस्ट्रेलिया या दुबई के बैंक खातों में जमा करवाने की मांग तक की।
पाकिस्तानी कलाकार विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वर्क परमिट पर भारत आते हैं। ये परमिट उन्हें भारत में काम करने के लिए दिया जाता है, लिहाजा काला धन मांगना सीधी-सीधे भारतीय कानूनों तो तोड़ना है। ब्लैक मनी की मांग करना सर्विस टैक्स और आयकर से जुड़े कानूनों का भी उल्लंघन है। न्यूज18 इंडिया के स्टिंग ऑपरेशन में 5 पाकिस्तानी अभिनेता-अभिनेत्री और गायकों के भारतीय एजेंट और मैनेजर कैद हुए। ये स्टिंग ऑपरेशन चैनल के अंडरकवर रिपोर्टर ने किया। ये एजेंट और मैनेजर अपने पाकिस्तानी क्लाइंट के शादियों में आने और डांस करने की डील करते दिखे। उन्होंने खुल कर अपने क्लाइंट के लिए फीस ब्लैक में मांगी। उनके मैनेजरों ने कहा कि कागज पर जो कॉन्ट्रैक्ट बनेगा उसमें फीस का सिर्फ एक छोटा हिस्सा ही दर्शाया जाएगा।