अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप को चुना जा चुका है। इस वक़्त दुनियाभर में ट्रंप से ज़्यादा उनकी पत्नी की खूबसूरती की चर्चा हो रही है। हाल ही में किसी फेसबुक यूजर ने अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा को एक फेसबुक पोस्ट में ‘लंगूर’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया। इस विवाद के बाद वेस्ट वर्जिनिया के शहर क्ले की मेयर, बेवरली वेलिंग ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। अमेरिकी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की।
क्ले काउंटी में एक स्थानीय गैर लाभकारी संस्था चलाने वाली पामेला आर टेलर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘व्हाइट हाउस में प्रथम महिला के तौर पर सुंदर, शालीन महिला को देखना अच्छा लगेगा। मैं ऊंची एड़ी की सैंडल्स में ‘लंगूर’ को देखकर थक चुकी हूं।’ इस पोस्ट पर स्थानीय मेयर बेवरली वेलिंग ने लिखा ‘पैम तुमने मेरा दिन बना दिया।’ इस मामले में अपनी सफाई देते हुए पामेला ने कहा कि उनका इरादा नस्लीय टिप्पणी का नहीं था। वह त्वचा के रंग को लेकर नहीं बल्कि सिर्फ आकर्षण पर व्यक्तिगत राय बयां कर रही थीं।
मेयर बेवरली ने भी अपनी इस गलती के लिए मांगते हुए कहा कि उनका मकसद नस्लीय टिप्पणी करने का बिलकुल भी नहीं था। बेवरली क्ले शहर की मेयर हैं। यहां केवल 421 लोग रहते हैं। यह विवादित पोस्ट बड़ीी तेजी से वायरल हो गया।