हंगामे के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित, विपक्ष ने नोटबंदी चर्चा पर वोटिंग की उठाई मांग

0
लोकसभा

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में हंगामे का माहौल रहा जिसके कारण लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया जबकि राज्य सभा की कार्यवाही को तीसरी बार स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा में आज शाम अरुण जेटली भी अपना पक्ष रखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  पशु बिक्री बैन पर मचा बवाल, ममता ने पूछा ‘रमजान के महीने में ही क्यों लिया गया फैसला’

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस सांसदों ने हंगामा करते हुए वोटिंग वाले नियम के तहत चर्चा की मांग की ताकि बहस के आखिर में इस मुद्दे पर वोटिंग करने का मौका हो। पर उनकी ये मांग पूरी नहीं हो पाई। इसके बाद कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने कहा, “स्पीकर ने हमारा निंदा प्रस्ताव नहीं स्वीकार किया।'”

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति भवन में बेलारूस के प्रेसिडेंट लुकाशेंको का किया गया भव्य स्वागत

दूसरी तरफ राज्य सभा में भी हंगामे का महुयल रहा। टीएमसी और बसपा समेत विरोधी पार्टियों ने कहा, “बहस के दौरान पीएम की मौजूदगी जरूरी है। इसके साथ ही इतने बड़े मुद्दे पर पीएम को बयान भी देना चाहिए।” सरकार की ओर से अनंत कुमार ने कहा कि हम तो चर्चा के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित