हत्यारा प्यार: सनकी प्रेमी ने लड़की की गला रेतकर की हत्या

0
रेतकर

उत्तर प्रदेश में फैजाबाद के सोहावल इलाके में एक युवक ने अपनी प्रेमिका का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। मरने से पहले युवती ने खुद हत्यारे का नाम बताया। पुलिस ने मौके से प्रेम पत्र और आला कत्ल बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक युवती रौनाही थाना क्षेत्र के अलीगंज में अपनी बुआ के घर जाने का बहाना करके युवक से मिलने गई थी। शुक्रवार सुबह अरकुना अलीगंज मोड़ पर इलाके के लोगों की नजर झाड़ियों पर पड़ी तो सन्न रह गए। वहां एक लड़की तड़प रही थी जिसका गला कटा था। लड़की ने बड़ी मुश्किल से अपना नाम और पता बताया और उसे इस हालत में पहुंचाने वाले का नाम अलीगंज निवासी पवन कुमार उर्फ दीपक गौतम बताकर बेहोश हो गई।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धारमैया ने कहा शाह की रणनीति कर्नाटक में नहीं आएगी काम

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्रभारी ‌इंस्पेक्टर रौनाही राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध सम्बन्ध और बलात्कार किए जाने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। मौके से दोनों के बीच लिखे गए प्रेम-पत्र व आला कत्ल बरामद हुए हैं। परिवार से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। ग्राम प्रधान को तहरीर के लिये बुलाया है।

इसे भी पढ़िए :  समान नागरिक संहिता के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने किया प्रदर्शन