Whatsapp वीडियो कॉलिंग इन्विटेशन से रहें सावधान, हो सकता है बड़ा नुकसान

0
Whatsapp

दुनिया की मोस्ट फेवरेट मेसेजिंग एप Whatsapp ने तीन दिन पहले ही वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू की थी। और इन चंद दिनों में ही स्‍पैमर्स ने इसके जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। जिसके लिए उन्होने एक नई वैबसाइट तैयार की है।

दरअसल, 15 नवंबर को वॉट्सऐप की यह सुविधा शुरू होने के बाद से ही यूजर्स को इससे जुड़े इन्विटेशन लिंक आने शुरू हो गए थे। जब कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है तो वह एक वेबपेज पर पहुंच जाता है और यहां से इस नए फीचर को ऐक्टिव किया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  मात्र 1,599 रुपये में खरीदें नोकिया का यह फोन

अब इस फीचर की आड़ में जो स्‍पैम मेसेज भेजे जा रहे हैं, उनमें ऐसा कहा जाता है- ‘आपको वॉट्सऐप विडियो कॉलिंग फीचर ट्राई करने के लिए इन्वाइट किया जाता है। इस फीचर को सिर्फ वही लोग ऐक्टिव कर सकते हैं, जिन्‍हें इन्विटेशन मिला है।’ जैसे ही कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है, वह एक वेबसाइट पर पहुंच जाता है जो स्‍पैम होने के बावजूद उसके जैसा नहीं दिखती।

इसे भी पढ़िए :  इंटेक्स ने लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन, जिसकी कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

इस पूरी वैबसाइट को लोगों को धोखा देने के लिए इतने अच्छे से डिज़ाइन किया गया है कि बड़े से बड़ा तुर्रमखां भी चकमा खा जाए। जैसे ही आप इस फीचर को इनेबल करने वाले लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां आपको यूजर वेरिफिकेशन देना होगा। यहां पर आपसे कहा जाता है कि इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको अपने चार और दोस्‍तों से इस लिंक को शेयर करना होगा और उन्‍हें इन्वाइट करना होगा। जैसे-जैसे आप इस लिंक पर आगे क्लिक करते जाते हैं, आप स्‍पैम के दायरे में आते जाते हैं और यह आपको हैकिंग का शिकार बना सकता है।

इसे भी पढ़िए :  व्हाट्सएप को टक्कर देने आ गयी गूगल की नयी मेसेंजर एप