‘गब्बर इज़ बैक’ का पोस्टर देखकर थमीं बीजेपी की सांसें !

0

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल आज शुक्रवार को जेल से बाहर आ रहे हैं। उनके पोस्टर जगह-जगह गुजरात के कई शहरों में लगाए गए हैं जिसमें लिखा है गब्बर इज बैक। सूरत के एक जेल से रिहाई से एक दिन पहले पुलिस ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति को रोड शो करने की इजाजत दे दी। हार्दिक की रिहाई को देखते हुए होने वाली रैली और सभा को लेकर राज्य सरकार भी सतर्क है।

इसे भी पढ़िए :  शहाबुद्दीन की रिहाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट जाएंगे प्रशांत भूषण, NDA ने भी खोला मोर्चा

 

पिछले साल आरक्षण आंदोलन के दौरान विसनगर के विधायक के कार्यालय में हुई हिंसा और देशद्रोह के दो मामलों में करीब नौ महीने पहले हार्दिक को गिरफ्तार किया गया था। पिछले हफ्ते गुजरात उच्च न्यायालय ने हार्दिक को इस शर्त पर जमानत दी कि वह अगले छह महीने तक राज्य से बाहर रहेंगे और जेल से रिहाई के 48 घंटे के भीतर गुजरात छोड देंगे।

इसे भी पढ़िए :  विपक्ष का बाजार बंद यूपी में रहा फ्लॉप, व्यापारी बोले- दो घंटे ज्यादा खोलेंगे दुकानें

 

हार्दिक की रिहाई अगले साल अंत में होनेवाले गुजरात चुनाव पर असर डाल सकती है। भले हार्दिक पटेल को राज्य से बाहर रहने को कहा गया है लेकिन पाटीदार नेता राज्य में आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं। पाटीदार नेताओं के इस रुख से राज्य की बीजेपी सरकार के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद हुए पंचायत चुनावों में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोेदी ने कहा- 'खुशी हुई कि संयम के साथ नोट बदल रहे हैं लोग'