नई दिल्ली। भारत के मंगल ग्रह पर पहले मिशन के बाद मंगलयान के कैमरे द्वारा लाल ग्रह की ली गई उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों को विश्व प्रसिद्ध नेशनल जियोग्राफिक मैग्जीन के कवर पेज पर जगह दिया गया है।
मैग्जीन में मंगलयान की करीब दर्जनों तस्वीरों को जगह दी गई है। लेकिन जानकारों का कहना है कि भारत के मंगलयान ने उम्दा तस्वीरें ली हैं। आपको बता दें कि मंगलयान से पहले के 50 से अधिक मिशन इतनी गुणवत्ता वाली संपूर्ण आकार की तस्वीरे लेने में सफल नहीं हुए।
गौरतलब है कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में तीन प्रमुख देशों के वर्चस्व को तोड़ते हुए भारत ने 24 नवंबर 2014 को अपने पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह की कक्षा में मंगलयान सफलतापूर्वक स्थापित कर इतिहास रच दिया था। इतना ही नहीं भारत के मिशन की लागत 450 करोड़ रुपये थी, जो अन्य देशों के मुकाबले काफी है।