उद्घाटन के बाद ही एक्सप्रेस-वे पर आया कुत्ता, जमीन नही छू पाया सुखोई विमान

0
एक्सप्रेस-वे

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में आज प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस मौके पर एक्सप्रेस-वे पर वायु सेना के फाइटर प्लेन ने लैंड किया। इस बीच सरकारी इंतजामों की पोल खुल गई, जब एक्सप्रेस-वे पर एक कुत्ते के आ जाने के चलते एक सुखोई विमान हाईवे को छुए बिना ही गुजर गया।

अखिलेश ने लोगों से अपील की कि गाड़ी चलाते हुए 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड लिमिट क्रॉस न करें। उन्होंने राज्य के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल के कार्यक्रम में मौजूद न रहने पर भी अफसोस जताया। अखिलेश ने कहा कि मुझे अफसोस है कि जिस अफसर ने एक्सप्रेव के लिए सबसे ज्यादा योगदा दिया, वो उद्घाटन के मौके पर मौजूद नहीं है। नवनीत सहगल का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया था। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर अखिलेश के साथ-साथ उनके चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और कैबिनेट मंत्री आजम खान भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘पाकिस्तान का पर्दाफाश करने में सफल रही है मोदी सरकार’

उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिजवे का निर्माण 23 माह के रिकॉर्ड समय में किया गया है। एक्सप्रेस-वे आगरा से शुरू होकर फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, उन्नाव होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगा। 302 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस के चलते आगरा से लखनऊ की दूरी तय करने में तीन से साढ़े तीन घंटे तक का वक्त कम लगेगा। जबकि दिल्ली से लखनऊ की दूरी तय करने में 5 से 6 घंटे का वक्त बचेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि एक्सप्रेस वे शुरू होने से लखनऊ-दिल्ली का सफर तय करने में लगभग आधा वक्त लगेगा और उसी हिसाब से फ्यूल की भी बचत होगी।

इसे भी पढ़िए :  विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस-सपा में फंसा पेंच, प्रियंका ने अखिलेश को याद दिलाया वादा