शहीद के पिता ने मोदी को याद दिलाया चुनावी वादा, ‘कहां गया एक के बदले 10 सिर काटने का दावा’

0
शहीद
राइफलमैन प्रभु सिंह के पिता चंद्र सिंह और 10 महीने की बेटी पलक। (फोटो साभार)

जम्‍मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में भारतीय सेना की आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान प्रभु सिंह के शव के साथ हैवानियत दिखाई गई। कायराना हरकत करते हुए आतंकियों ने शहीद प्रभु के शव को क्षत-विक्षत कर दिया।

पाकिस्तानी बर्बरता का शिकार शहीद जवान प्रभु सिंह के पिता चंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को अब पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाना ही चाहिए, नहीं तो देश के जवान यूं ही मरते रहेंगे। उन्होंने पीएम मोदी के 2014 में एक सिर के बदले 10 सिर वाले चुनावी वादे की भी याद दिलाई। चंद्र सिंह ने कहा, ‘चुनावी वादे कभी पूरे नहीं होते। कुछ ना कुछ कमी रह जाती है। प्रधानमंत्री को अब कुछ करना ही चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  इन्फोसिस मर्डर: घूरता था गार्ड, लड़की ने मना किया तो कर दी हत्या

माछिल सेक्टर में शहीद आतंकियों से हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए। तीनों जवानों के घरों में मातम पसरा है, लेकिन फिर भी परिवार वाले हिम्मत न हार के पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत का करारा जवाब देने के पक्ष में हैं। आपको बता दे कि बीते एक महीने में यह दूसरी बार है जब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जवानों के साथ घृणित व्यवहार किया हो।

इसे भी पढ़िए :  खुशखबरी: सभी को सस्ता होम लोन देने की तैयारी में मोदी, बजट में हो सकता है ऐलान