भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधाकर कहा कि हिटलर से ज्यादा कहर बरपा रहे हैं मोदी। ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्विस बैंकों से कालाधन को ला नहीं पाए, लेकिन जिनका पास सफेद धन है, उनके लिए परेशानियां खड़ी कर दी हैं।
साथ ही बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिटलर से ज्यादा कहर बरपा रहे हैं। बता दें, 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किए जाने के बाद से ममता बनर्जी लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रही हैं। इसमें बनर्जी को अन्य विपक्षी पार्टियों का भी साथ मिल रहा है। ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली में नोटबंदी के खिलाफ जनसभा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए आरोप लगाया कि देश उनके हाथों में सुरक्षित नहीं है। जदयू, सपा, राकांपा और आप जैसी पार्टियां ममता का समर्थन कर रही थीं।
रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि ऊंचे मूल्य के नोटों के अमान्य किए जाने के फैसले से लोगों को परेशानी हो रही है एवं किसान, युवा, महिला, श्रमिक और व्यापारियों सहित समाज के लगभग हर तबके के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए। साथ ही इस फैसले से देश की आर्थिक प्रगति ठहर गई। ममता ने बीजेपी सरकार पर आम आदमी को ‘लूटने’ का आरोप लगाया और इस बात पर आश्चर्य जताया कि स्विस बैंक में खाता रखने वालों के खिलाफ क्यों कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-
बीजेपी को नही देगा कोई भी वोट
उन्होंने आगाह किया कि ‘काला कानून’ लागू करने के लिए लोग आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी को ‘अच्छा सबक’ सिखाएंगे। ममता ने कहा कि मैं चुनौती दे सकती हूं कि कोई भी बीजेपी को मत नहीं देगा। अगर मैं आपकी जगह पर (प्रधानमंत्री) होती तो मैं लोगों से माफी मांगती। आपको इतना अहं क्या है। आपने देश में हर किसी को कालाबाजारी बता दिया है और आप खुद एक संत में बदल गए हैं।
इससे पहले ममता बनर्जी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर दिल्ली में नोटबंदी के खिलाफ रैली की थी। इस रैली में भी उन्होंने पीएम पर निशाना साधा था। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से इस फैसले को तीन दिनों के अंदर वापस लेने के लिए कहा था। साथ ही ममता बनर्जी ने कहा था कि वे नोटबंदी के खिलाफ देशभर में आंदोलन करेंगी। और उन्हें जेल जाने पड़ा तो वे आम लोगों के लिए जेल भी जाएंगी।