तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर छापे पर भड़कीं दीदी, कहा- ‘यह सिर्फ संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने के लिए है?’

0
प्रधानमंत्री

बुधवार को तमिलनाडु के प्रधान सचिव पी राम मोहन राव के घर पर आयकर विभाग के छापे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। ममता ने इसकी तुलना अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव पर पड़े छापों से की। साथ ही ममता ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर लिखा कि ये सिर्फ विरोधी पार्टियों को ही निशाना बनाया जा रहा है और गैर-बीजेपी शासित राज्य राडार पर हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह का भांजा बताकर मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक को लगाई चपत

ममता ने आयकर विभाग की कार्रवाई को कठघरे में खड़ा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव पर छापा मारा गया अब मुझे पता चला है कि तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी के यहां भी छापा पड़ा है।’

जिसके बाद ममता ने एक और ट्वीट लिखा, ‘यह प्रतिशोधात्मक, अनैतिक और तकनीकी रूप से गलत कार्रवाई है? क्या यह केवल संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने के लिए है?’

साथ ही उन्होंने लिखा कि भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा की जानी चाहिए, केंद्रीय एजेंसी की ओर से प्रधान सचिव पर छापे से सिविल सेवा के हेड के इंस्टीट्यूशन की प्रतिष्ठा गिरी है

सरकार के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा अमित शाह और दूसरे लोगों के यहां छापे क्यों नहीं मारते हैं, जो पैसे इकट्ठा कर रहे हैं

इसे भी पढ़िए :  किसी भी तरह चुनाव जीतने पर आमादा हैं पार्टियां