दिल्ली में बीजेपी नेता ने फेल किया अमित शाह का फॉर्मूला, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

0
एमसीडी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीजेपी ने इस बार एमसीडी चुनाव में तय किया था कि किसी भी मौजूदा पार्षद या उनके करीबी रिश्तेदार को टिकट नहीं दिया जाएगा। ये फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लिया था और इसे बीजेपी का गुजरात चुनावी माडल बताया जा रहा है, जिसमें बीजेपी पहले भी गुजरात के नगर निगम चुनाव में आज़मा चुकी है। दिल्ली बीजेपी की लिस्ट में पार्टी ने ये दावा भी किया है कि शाह के फार्मूले को पूरी तरह लागू किया गया है। लेकिन बीजेपी के ही एक नेता ने ऐसा खेल खेला कि बीजेपी के अच्छे-अच्छे रणनीतिकार गच्चा खा गए।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर : बुजुर्गों ने खोली पत्थरबाजों की पोल, कहा समझाने पर पीटते हैं पत्थरबाज

चलिए, अब आपको बताते हैं कि कैसे शाह के फॉर्मूले को फेल किया गया। दरअसल बीजेपी ने वजीरपुर वार्ड से हरीश शर्मा को टिकट दिया हालांकि हरीश शर्मा, मौजूदा पार्षद पूनम भारद्वाज के भाई है, लेकिन बीजेपी की इस दलील के साथ वो फार्मूले में फिट बैठ गए थे कि वो एक ही घर में नहीं रहते और पति, पत्नी, बेटा, बहू, बेटी की कैटेगरी से बाहर हैं। यहां भी ठीक था, लेकिन खेल तो कहीं और होना था।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की कैबिनेट में हुए फेरबदल में जदयू के किसी नेता को मंत्री न बनाए जाने पर लालू यादव ने कसा तंज़ कहा- खूंटा बदलने से क्या भैंस ज्यादा दूध देगी

नामांकन दाखिल हरीश शर्मा ने किया, लेकिन जब नामांकन की जांच हुई, तो वज़ीरपुर वार्ड के इस उम्मीदवार का नामांकन तकनीकी खामियों के चलते रिजेक्ट कर दिया गया, अब नियम के मुताबिक कवरिंग कैंडीडेट पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार होता है, अगर उसका नामांकन सही पाया जाए। दिलचस्प बात ये है कि इस सीट से कवरिंग कैंडीडेट सुरेश भारद्वाज थे, जो कि बीजेपी के पूर्व पार्षद हैं और 2007 में बीजेपी के टिकट पर जीते थे। 2012 में सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई, तो उन्होने अपनी बहू पूनम भारद्वाज को टिकट दिला दिया जो जीत भी गईं और इस सीट से मौजूदा पार्षद भी हैं लेकिन अब जबकि बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो गया, तो फिर सुरेश भारद्वाज बीजेपी के उम्मीदवार बन गए। मतलब बहू की सीट पर अब ससुर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली के दरिंदे का बैकग्राउंड जानकर आप हैरान रह जाएंगे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse