दहेज में नहीं मिली कार तो शादी की रात दूल्हा हुआ फरार, आगे क्या हुआ यहां पढ़े

0
दहेज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शादी में कार न मिलने पर दूल्हा विवाह की रात फरार हो गया। यह मामला न्यू आगरा का है। जहां गुरुवार को दूल्हा शादी से पहले अपने परिवार के साथ फरार हो गया, क्योंकि उसके ससुरालपक्ष के लोगों ने उसे शादी में कार नहीं दी।दुल्हन के पिता ने बताया कि कार न मिलने पर शादी की रात पिंटू अपने पूरे परिवार के घर पर ताला मारकर फरार हो गया। जब हमने फोन के जरिए उनसे संपर्क साधा तो दूल्हे के पिता ने कहा कि पहले कार लाओ नहीं तो पिंटू शादी नहीं करेगा। लड़की के घरवालों ने इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है।

इसे भी पढ़िए :  हिमाचल में खाई में गिरी कार , 8 लोगों की मौत

जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। किराने की दुकान चलाने वाले दुल्हन के पिता ने बताया कि पिंटू को मोटरसाइकिल समेत 8 लाख रुपए सामान दिया गया था लेकिन हाल ही में उसके एक दोस्त को शादी में कार मिली, जिसके बाद से उसके कार की डिमांड शुरू कर दी।

इसे भी पढ़िए :  असम में बाढ़ से मरने वालों की तादाद 31 पहुंची, महाराष्ट्र में भी मकान ढहने से नौ मरे

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मेरठ में भी दहेज उत्पीड़न का एक ऐसा ही मामले सामने आया था। यहां दहेज न मिलने पर लड़की ने अपने पति को तलाक दे दिया था। 21 साल की मोहसिना नाम की महिला की शादी आरिफ से हुई थी। मोहसिना ने आरोप लगाया था कि सुसराल पहुंचते ही उससे कार की मांग की गई। इसके बाद महिला ने अपनी मां को ससुराल बुलाया। मां ने ससुरालवालों को समझाने की कोशिश की जो नाकाम रही।

इसे भी पढ़िए :  गोवा मामले पर SC कोर्ट ने लगाई कांग्रेस को फटकार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse