PM मोदी को शादी का कार्ड देने संसद पहुंचे युवराज से हो गई गलती, सोशल मीडिया पर बना मज़ाक

0
शादी

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह गुरूवार को अपनी शादी का निमंत्रण देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने संसद भवन पहुंचे थे। युवी के साथ उनकी मां शबनम सिंह भी थी लेकिन उस दौरान युवराज से एक छोटी सी गलती हो गई।

दरअसल युवराज सिंह पीएम मोदी को अपनी शादी का देने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने कार्ड पर पीएम मोदी के नाम की स्पेलिंग गलत लिख दिया था। युवी ने गलती से कार्ड पर ‘Narendra’ की जगह  ‘Narender’ लिखा दिया था।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी को शादी का कार्ड देने संसद भवन पहुंचे युवराज सिंह

yuvi

युवराज ने पीएम मोदी से इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी लेकिन जब तक युवराज को अपनी गलती का एहसास हुआ तब तक उनकी ये तस्वीरें वायरल हो चुकी थी।

आपको बता दें कि युवी 30 नवंबर को अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। युवराज और हेजल की शादी के लिए स्पेशल कार्ड बनवाए गए हैं। युवराज की शादी का कार्ड क्रिकेट से ही इंसपायर है। कार्ड को युवराज हेजल प्रीमियर लीग के स्पेशल नाम से बनवाया गया है। जो दिखने में बिल्कुल अलग है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार ने जनता को cashless का मतलब समझाने में खर्च किए 94 करोड़... आ गई निशाने पर

युवराज की शादी सबसे पहले पंजाबी रीति-रीवाज के साथ 30 नवंबर को चण्डीगढ़ में होगी इसके बाद युवराज और हेजल 2 दिसम्बर को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार गोआ में भी शादी रचाएंगे। दिल्ली स्थित छत्तरपुर के फार्महाउस में 7 दिसम्बर को रिशेप्शन कार्यक्रम होगा।

इसे भी पढ़िए :  जीत के बाद बोलीं सिंधु, रजत पदक जीतकर काफी खुश हूं

yuvi2

युवराज और हेजल की सगाई इसी साल की शुरुआत में हुई थी, जिसकी जानकारी युवराज ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी।