टीम इंडिया के पूर्व विस्फोट बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मोहाली टेस्ट मैच के तीसरे दिन कमेंट्री के दौरान एक बार फिर विस्फोट किया है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन हिंदी कमेंट्री कर रहे वीरू ने लंच ब्रेक के दौरान यह खुलासा किया।
वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि उस समय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट को टीम से बाहर होने से बचाया था और उनके टेस्ट करियर को सही दिशा देने में ले जाने में अहम भूमिका अदा की। वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में सेलेक्टर्स विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम में मौका देना चाहते थे। वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘उस वक्त मैं टीम का उपकप्तान था और महेंद्र सिंह धोनी टीम को लीड कर रहे थे, हम दोनों ने विराट कोहली को पर्थ टेस्ट में टीम शामिल कराया और आगे जो हुआ वो इतिहास है।’
अगले पेज पर सहवाग के दूसरे खुलासे