कोलंबिया प्लेन क्रैश: 75 की मौत, 6 को ज़िंदा बचाया गया, ब्राज़ील में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक

0
ब्राज़ील
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ब्राज़ील के एक स्थानीय फ़ुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों सहित 81 लोगों को ले जा रहा एक विमान कोलंबिया के मेडलिन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना में 75 लोगों की मौत हो गयी हालांकि 6 लोगों को बचा लिया गया है। विमान में इलेक्ट्रिक समस्या के कारण दुर्घटना हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक़ बोलिविया से चले चार्टर्ड विमान में फ़ुटबॉल खिलाड़ियों समेत कुल 72 और चालक दल के 9 लोग सवार थे। फुटबॉल टीम एक क्षेत्रीय टूर्नामेंट का फाइनल खेलने कोलंबिया जा रही थी।

इसे भी पढ़िए :  देसी गायो के लिए विदेशी साड़ो के भरोसे बाबा रामदेव

ब्राज़ील

प्लेन खिलाड़ियों को लेकर बोलिविया से कोलंबिया आ रहा था। प्लेन में मौजूद 81 लोगों में से 72 पैसेंजर्स और 9 क्रू मेंबर थे। टीम को बुधवार को मैच खेलना था। इस दुर्घटना के बाद पूरे फुटबॉल जगत में सन्नाटा पसर गया है, इस दर्दनाक हादसे के बाद फुटबॉल की दुनिया में शोक छाया हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  मेलबर्न के शॉपिंग सेंटर पर गिरा विमान, 5 लोगों की मौत

चापेकोंसे रीयल की टीम को साउथ अमरीका क्लब कप में कोलंबिया की एटलेटिको नेसियोनाल टीम का मुकाबला करना था, जो उनके लिए एक एतिहासिक मैच माना जा रहा था। दुर्घटना के बाद फ़ाइनल मैच स्थगित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  5 साल की बच्ची ने चित्र बनाकर कराई यौन शोषण करने वाले की पहचान

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse