कोलंबिया प्लेन क्रैश: 75 की मौत, 6 को ज़िंदा बचाया गया, ब्राज़ील में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीबीसी की खबर के अनुसार, एटलेटिको नेसियोनाल टीम ने हार स्वीकार करने की पेशकश की है ताकि चापेकोंसे टीम को विजेता घोषित किया जा सके। चापेकोंसे फुटबॉल क्लब के उपाध्यक्ष इवान टोज्जो ने बीबीसी को बताया कि शहर में किस कदर शोक फैला हुआ है। उन्होंने कहा, “शहर में दो लाख लोग रहते हैं। सभी लोग क्लब के साथ जुड़े हुए हैं, सभी क्लब से प्यार करते हैं, अब इस दुर्घटना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। हम इंतज़ार कर रहे हैं कि शव ब्राज़ील लौटे ताकि हम स्टेडियम में सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार कर सकें।”

इसे भी पढ़िए :  शंघाई में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत

ब्राज़ील

खिलाड़ियों की हवाई दुर्घटना में दर्दनाक मौत के बाद फुटबॉल की दुनिया में शोक छा गया है और पूरा फुटबॉल जगत उनके गम में शरीक हो गया है। ब्राज़ील की पहली श्रेणी की फुटबॉल टीमों ने अपने खिलाड़ियों को चापेकोंसे टीम को देने की पेशकश की है, ताकि टीम के अस्तित्व को बचाया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  ‘रूस-पाक सैन्याभ्यास से पुतिन की भारत यात्रा की तैयारियों पर असर नहीं’
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse