अमेरिकी उम्मीदवार ट्रंप को मिला रूसी राष्ट्रपति पुतिन का साथ

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार(17 सितंबर) को डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लिए बगैर अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर इस रिपब्लिकन उम्मीदवार के समर्थन की पेशकश कर दी।

पुतिन ने पत्रकारों से कहा कि ‘‘अमेरिका में जो हो रहा है उस पर हम पूरा ध्यान लगाए हुए हैं। निश्चित तौर पर उसके साथ सहानुभूति है, जिसने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि रूस के साथ समानता के आधार पर संबंध बनाने की जरूरत है।’’

इसे भी पढ़िए :  जंग में हारने के बाद जानिए अब ISIS क्या तैयारी कर रहा है

उनकी यह टिप्पणी स्पष्ट तौर पर ट्रम्प के लिए थी, जिन्होंने पुतिन के साथ काम करने को तैयार रहने की बात की है। यही नहीं, एक बार तो ट्रम्प ने यहां तक कह दिया था कि पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अधिक सक्षम नेता हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका का इस्लामिक स्टेट पर बड़ा हवाई हमला, दर्जनों तेल के टैंकरों को बम से उड़ाया

पुतिन अब तक किसी भी अमेरिकी उम्मीदवार का खुलकर समर्थन से इंकार करते आ रहे थे।