दूसरी प्रेजीडेंशियल बहस की ‘स्पष्ट विजेता’ रहीं हिलेरी

0
दूसरी प्रेजीडेंशियल बहस
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: अमेरिका के दूसरी प्रेजीडेंशियल बहस के बाद कराए गए सर्वेक्षणों के अनुसार, डेमोकेट्रिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन आज ‘स्पष्ट विजेता’ बनकर उभरीं। हालांकि इन सर्वेक्षणों ने ‘‘उम्मीदें बढ़ा देने’’ का श्रेय रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को दिया।

इसे भी पढ़िए :  नया सर्वेक्षण: ट्रंप ने दिया हिलेरी को मात

बहस देखने वाले लोगों के बीच कराए गए सीएनएन:ओआरसी सर्वेक्षण में कहा गया कि हिलेरी इस बहस की स्पष्ट विजेता रहीं क्योंकि सर्वेक्षण में शामिल 57 प्रतिशत लोगों ने हिलेरी के जीतने की बात कही जबकि 34 प्रतिशत ने ट्रंप का समर्थन किया।

इसे भी पढ़िए :  फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर 2 घंटे कैद में रहा मोहम्मद अली का बेटा, बार-बार पूछा 'क्या आप मुसलमान हो'

सीएनएन ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को इस सर्वेक्षण ने मजबूत स्थिति में दर्शाया है लेकिन उनका प्रदर्शन पहली बहस जितना अच्छा नहीं रहा। बहस देखने वाले 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह जीती हैं।

इसे भी पढ़िए :  किसानों का कर्ज माफ करें प्रधानमंत्री: राहुल गांधी
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse