वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन 2017 में साझेदार देश होगा अमेरिका

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। अमेरिका ने अगले वर्ष जनवरी में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन, 2017 में साझेदार देश बनने का फैसला लिया है। एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘वाइब्रेंट गुजरात प्रतिनिधिमंडल के विदेश मंत्रालय के दौरे पर अमेरिका ने तय किया कि वह वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में साझेदार देश के रूप में भाग लेगा।’’

इसे भी पढ़िए :  मेट्रो यात्री कृपा ध्यान दें: बिक गए दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन और बदल गए इनके नाम

वहां गए प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस के सदस्यों, विचारकों और वाशिंगटन डीसी तथा न्यूयॉर्क के बड़े उद्योगपतियों से एक रोडशो के दौरान तथा 14-16 सितंबर तक व्यक्तिगत रूप से भेंट की।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव में आ सकता है ट्विस्ट! ये तुरुप का इक्का चलकर पूरे विपक्ष को ढेर करेंगे मोदी

गुजरात रेजीडेंट आयुक्त भरत लाल ने 10-13 जनवरी, 2017 को होने वाले वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में आने के लिए शीर्ष उद्योगपतियों को न्योता दिया।

इसे भी पढ़िए :  बाबा रामदेव का पतंजलि आटा नूडल्स निकला खतरनाक, बिक्री पर लगा बैन