पाकिस्तान के इस हॉट चायवाले का आया पहला म्यूजिक वीडियो, देखें वीडियो

0

कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी चायवाले की तस्वीरों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी। अरशद खान नाम के इस चायवाले ने अपनी नीली आंखों से सोशल मीडिया को हिप्नोटाइज़ कर लिया था। अरशद खुद ये नहीं जानता था कि इंटरनेट पर उसकी सिर्फ एक फोटो उसकी पूरी ज़िंदगी बदल डालेगी।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी संग 'पीएम मोदी' से मिलने पहुँचे अदनान सामी, ‘मदीना’ से लाई मिठाई भेंट की

फायनली अब ये होटी अपनी पहली म्यूजिक वीडियो से एक बार फिर धूम मचाने वाला है। ‘चायवाला’ नाम से आई इस वीडियो को रैपर एसआईडी और डीजे डैनी ने गाया है।

इसे भी पढ़िए :  अगर पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को दी फांसी, तो ऐसे बदला लेगा भारत

गाने में सुट बूट में नज़र आ रहे अरशद के 17 भाई बहन है और वो चायवाला होने के अलावा फल भी बेचता है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान सरकार ने गुरुद्वारे तोड़कर मॉल बनवा दिए