पाकिस्तान के इस हॉट चायवाले का आया पहला म्यूजिक वीडियो, देखें वीडियो

0

कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी चायवाले की तस्वीरों ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी। अरशद खान नाम के इस चायवाले ने अपनी नीली आंखों से सोशल मीडिया को हिप्नोटाइज़ कर लिया था। अरशद खुद ये नहीं जानता था कि इंटरनेट पर उसकी सिर्फ एक फोटो उसकी पूरी ज़िंदगी बदल डालेगी।

इसे भी पढ़िए :  बाबा रामदेव व सोनाक्षी सिन्हा ‘भजन रिएलिटी शो’ में निभाएंगे जज की भूमिका

फायनली अब ये होटी अपनी पहली म्यूजिक वीडियो से एक बार फिर धूम मचाने वाला है। ‘चायवाला’ नाम से आई इस वीडियो को रैपर एसआईडी और डीजे डैनी ने गाया है।

इसे भी पढ़िए :  PAK के बाद अब चीन को जवाब देने की तैयारी में भारत, स्ट्राइक कॉर्प्स की होगी तैनाती

गाने में सुट बूट में नज़र आ रहे अरशद के 17 भाई बहन है और वो चायवाला होने के अलावा फल भी बेचता है।

इसे भी पढ़िए :  संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने फिर अलापा 'भारत के दखल' का आरोप, दिये दस्तावेज