जब 20 करोड़ की ब्रा पहनकर रैंप पर उतरी मॉडल, तस्वीरों में देखें इस अनोखे शो की झलकियां

0
Prev1 of 13
Use your ← → (arrow) keys to browse

विक्टोरिया सीक्रेट के 2016 के अनूठे शो में दुनिया भर की 51 मॉडल्स ने सेक्सी लॉन्जरी में कैटवॉक किया। जैसे ही ये मॉडल्स रैंप वॉक पर उतरी तो दर्शकों की धड़कन मानों थम सी गई हो। पेरिस में आयोजित इस फ़ैशन शो में ग्लैमर और मॉडल्स की कैटवॉक से दिवांगी सी चा गई।

इसे भी पढ़िए :  पेरिस में नाकाम हुई बड़े आतंकी हमले की साजिश, गिरफ्त में आई ISIS की महिला आतंकी

इस शो में हर कोई एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लग रहा था लेकिन सुपरमॉडल जीजी हदीद का कोई मुकाबला नहीं। 21 साल की जीजी रिवीलिंग अंडरवेयर में बहुत ही ज्यादा से सेंसेशनल नजर आ रही थीं।

इसे भी पढ़िए :  कमल हासन ने केरल के सीएम से की मुलाकात, राजनीति में ले सकते हैं एंट्री

जैसमीन टूक्स ने 20 करोड़ रुपए की ब्रा पहनकर रैंपवॉक किया। इस ब्रा को बनाने में 700 घंटे का वक्त लगा। इस फैटंसी ब्रा को जूलर एडी बोर्गो ने डिजाइन किया था। इसमें 9000 कीमती स्टोन लगाए गए थे।

इसे भी पढ़िए :  'काबिल' से उलझा 'रईस'

विक्टोरिया सीक्रेट

आगे क्लिक कर देखिए शो की बाकी तस्वीरें…

Prev1 of 13
Use your ← → (arrow) keys to browse