गड़बड़ी करने वाले बैंक अफसरों पर वित्त मंत्रालय की गाज, 27 बड़े अफसर सस्पेंड, 6 का ट्रांसफर

0
करंट

केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों पर वित्त मंत्रालय सख्त कार्रवाई की है। रिजर्व बैंक के आदेश पर सरकारी बैंकों के 27 बड़े अफसर सस्पेंड किए गए हैं. वहीं 6 अफसरों पर ट्रांसफर की गाज गिरी है। सरकार के इस कदम से साफ प्रतित होता है कि कालेधन को सफेद करने वाले लोगों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़े कोई दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं- भारतीय वायुसेना

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के कुछ मामलों में अफसरों की भूमिका पाई गई थी। नियमों को ताक पर रखकर अवैध लेन-देन किए गए।

इसे भी पढ़िए :  बिपिन रावत बने थल सेना प्रमुख, वायुसेना प्रमुख के तौर पर बी एस धनोवा ने संभाली कमान

ऐसे मामलों में 27 अफसरों को निलंबित किया गया है और छह का ट्रांसफर किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि वैध लेन-देन को सुगम करने के सारे कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन अवैध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धांधली व अनधिकृत लेन-देन में शामिल लोगों पर उपयुक्त कार्रवाई होगी।

गौरतलब हो कि, आयकर अधिकारियों द्वारा बेंगलुरू और कुछ अन्य जगहों पर तलाशी एवं भारी मात्रा में नए नोटों के जब्त करने की रिपोर्ट के बीच बैंक अधिकारियों को निलंबित किया गया है। बेंगलुरू में तलाशी अभियान के दौरान दो व्यापारियों से नए नोटों में 5.7 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की सरकार को चेतावनी, जल्द वापस लो फैसला वरना होगा 'भारत बंद'