पाकिस्तान बॉर्डर से घुसपैठ कर रहा था संदिग्ध, BSF ने किया ढेर

0
पाकिस्तान

पठानकोट के सीमावर्ती गांव सिंबल-स्कोल में शुक्रवार देर रात बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से कंटीली तार पार कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को ढेर कर दिया। बीएसएफ ने पहले चेतावनी में हवाई फायर किया, लेकिन न मानने पर संदिग्ध को गोली मार दी।

बीएसएफ, पंजाब पुलिस और सेना ने शुक्रवार दोपहर से ही पठानकोट व पाक की सीमा से सटे क्षेत्र में चार संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा था। सुरक्षा एजेंसियों को दोपहर एक बजे जब सूचना मिली थी कि पठानकोट के साथ सटे डमटाल (हिमाचल प्रदेश की पहाडि़यों में) में कुछ संदिग्ध देखे गए हैं। यहां शाम तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा। रात करीब 10 बजे बीएसएफ ने जैसे ही बॉडर पर हलचल देखी तो चेतावनी दी गई, लेकिन भारतीय सीमा में घुसा चला आ रहा था, तो बीएसएफ ने उसे मौके पर ही ढेर कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में आतंकवाद पर पाक की निंदा वाली याचिका पर रिकार्डतोड़ हस्ताक्षर, सरकार चर्चा को मजबूर

जिस जगह पर संदिग्ध घुसपैठिया ढेर हुआ वह भारत की भूमि है और कंटीली तार के उस पार पाकिसतान की तरफ है। सुरक्षा एजेंसियां सुबह यहां से शव उठाएंगी। इसके बाद ही पहचान हो पाएगी।

इसे भी पढ़िए :  लोकसभा में मोदी ने खड़गे को दिया जवाब, 'हम कुत्तों वाली परंपरा में नहीं पले-बढ़े'

सेना और सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कहीं नगरोटा हमले के मारे गए आतंकियों का दूसरा ग्रुप तो इधर नहीं आया है, जो किसी बड़े हमले की फिराक में हो। एजेंसियां हर पहलू की जांच में जुट गई हैं क्योंकि फायरिंग रेंज एरिया एयरफोर्स स्टेशन के करीब है जहां पिछले साल बड़ा आतंकी हमला हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी