अखिलेश का पीएम से सवाल- गांववालों को डिजीटल ट्रांजेक्शन कौन सिखाएगा?

0
गुजरात

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैशलेस सोसाइटी के विचार पर सवाल उठाए। सीएम यादव ने कहा कि केंद्र ने ग्रामीण लोगों को इस विचार के बारे में अवगत कराने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। लखनऊ में एक समारोह के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, ‘आपको (मोदी) बताना चाहिए कि डिजिटल इंडिया के लिए कैसी तैयारियां की गई थीं? कैशलेस ट्रांजेक्शन कौन सिखाएगा? यह गांवों तक कैसे पहुंचेगी? युवा तो इसे कर सकते हैं लेकिन दूसरों का क्या?’

इसे भी पढ़िए :  अतिउत्साही गौरक्षकों पर राज्य कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे: केंद्र

साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमने गावों में लेपटॉप दिए थे। हमारी स्मार्टफोन स्कीम के लिए एक करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। आपको(मोदी) बताना चाहिए कि आपने क्या किया? आपको यह पता होना चाहिए कि जो सरकार लोगों को दर्द देती है, वह चलती नहीं।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन: मोदी की रैली से पहले वाराणसी पहुंचे दो ट्रक नए नोट

अपनी सरकार की केंद्र से तुलना करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘पिछले चार सालों में यूपी में शानदार काम किए गए है, उन्हें विकास के मामले में यूपी सरकार से मुकाबला करना चाहिए।’ भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए यादव ने कहा, ‘नोटबंदी की वजह से भाजपा की यात्राएं फ्लॉप हुई हैं। लोगों को लाइनों में खड़ा होना था, इसलिए यह फेल हो गईं।’

इसे भी पढ़िए :  बनारस से पीएम मोदी का रोड शो, देखें LIVE