प्रेग्नेंट डांसर ने साथ में डांस करने से किया इनकार तो मार दी गोली

0
गर्भवती

पंजाब के भटिंडा में एक गर्भवती डांसर को एक सिरफिरे ने गोली मार दी। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने स्‍टेज पर उस व्‍यक्ति के साथ डांस करने से इनकार कर दिया था। महिला की उम्र 22 साल बताई जा रही है। शादी समारोह में डांस समारोह का आयोजन किया गया था। वहां पर एक शख्‍स ने डांसर से स्‍टेज पर साथ नाचने को कहा, मगर उसने मना कर दिया। घटना के वीडियो में दिख रहा है कि शख्‍स अचानक उठकर स्‍टेज पर नांच रही डांसर पर फायर कर देता है। टीवी रिपोर्ट के अनुसार, चार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एसएचओ दलजीत सिंह ने एएनआई को बताया कि आरोपी फरार है, उन्‍हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है। भटिंठा के एसएसपी ने कहा कि आरोपी शराब के नशे में था। 4 लोगों (आरोपी, उसके दो दोस्‍तों और बैंक्‍वेट हॉल के मालिक) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विस्‍तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली सरकार को डिरेल करना चाहते हैं मोदी: केजरीवाल