कहां गया भारत सरकार का 67 किलो सोना? ये खबर आपकी आंखे खोल देगी

0
सोना

नई दिल्ली : भारत सरकार के खजाने से करीब 67 किलो सोना गायब है। आपको ये सुनकर हैरानी होगी लेकिन ये खबर सही है। वित्त मंत्रालय गोल्ड पर भी अब निगरानी रखना चाहता है और इसके लिए नए टैक्स कानून भी बनाये गए हैं। लेकिन दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निगरानी रखने वाला कस्टम विभाग अपनी किरकिरी होने से नही बचा पा रहा है। कस्टम विभाग यहाँ हर रोज किसी न किसी से यात्री से गोल्ड पकड़ता है जो अवैध तरीके से इस रास्ते लाया या ले जाया जाता है। लोगों से जब्त किये गोल्ड को कस्टम विभाग के वेयर हाउस में रखा जाता है लेकिन इंडिया संवाद वेबसाइट के खबर के मुताबिक पिछले कई सालों से कस्टम विभाग के वेयर हाउस से गोल्ड का गायब होना जारी है।

इसे भी पढ़िए :  वक्फ बोर्ड भर्ती घोटाला: CBI ने 'आप' विधायक के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, CM की भूमिका पर भी शक!

वेबसाइट की खबर के मुताबिक वित्त मंत्रालय में सीबीईसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ एक्साइज एंड कस्टम) के अंदर आने वाले कस्टम डिपार्टमेंट के पास से साल 2016 में अप्रैल से अक्टूबर के दौरान सात महीनों में दिल्ली के ही आइजीआइ एयरपोर्ट से 67.4 किलो सोना गायब हो चुका है। इन सात महीनों में यहाँ गोल्ड चोरी के 47 मामले सामने आये हैं। जबकि देशभर में ऐसे ही अन्य मामलों पिछले तीन साल में 130 किलो सोना गायब हो चुका है। सीबीआई और सीबीईसी पहले से ही यहाँ से गोल्ड चोरी होने के मामलों की जांच कर रहे हैं लेकिन यहाँ कस्टम के खजाने से गोल्ड चोरी होने का सिलसिला जारी है।कस्टम के वेयर हाउस से अक्सर असली सोने की जगह नकली सोना रखा जाता है। यह काम कौन कर सकता है ? संभवतः इसमें किसी अंदरूनी के होने की ही संभावना है। पिछले साल मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक तस्कर को 7 किलो सोने के साथ पकड़ा। तस्कर ने सोना अपने जूतों और अंडरवियर में छिपाया था। अब इस मामले ने पूरे कस्टम विभाग को हिलाकर रख दिया है।

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया की फ्लाइट में हाई वोल्टेज ड्रामा: विदेशी यात्रियों ने की बेशर्मी, एयर होस्टेस से कहा 'नाचो डार्लिंग'

7 दिसंबर 2015 को कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने वसंत जाधव नामक व्यक्ति को 1.6 करोड़ के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। उसने कस्टम विभाग को बताया कि वह इस सोने को एक ज्वैलर को सौंपने वाला था गौरव कस्टम विभाग में काम करने वाले एक वकील अपेक्षा जैन के भाई हैं। जिसके बाद कई ऐसे खुलासे सामने आ रहे हैं जिनमे कस्टम विभाग की तस्करी में संलिप्तता का संदेह है।

इसे भी पढ़िए :  इस गुप्त डायरी में हैं सभी राजनीतिक पार्टियों के ‘राज’, 100 से अधिक नेताओं के नाम शामिल

कोलकाता में हावड़ा सिटी पुलिस ने एक ऐसे रैकेट को पकड़ा है जो यात्रियों से सोना लूटा करता था। पुलिस ने इस रैकेट में जिन लोगों को पकड़ा है उनमे कोई और नहीं बल्कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और कस्टम विभाग के अफसर शामिल हैं। इसमें पकडे गए लोगों के नाम अनुतोष खासनोबिस, अरविंद दास, अतनु विकास कांजीलाल, अनिल मजूमदार, मिलन राय, आनंद घोष, संजीव कुमार महतो व विजय तमांग है। अनुतोष व अरविंद कस्टम विभाग से रिटायर्ड अधीक्षक है जबकि अतनु वर्तमान में एसआइबी विभाग का अफसर है।