अपोलो ने जयललिता के निधन की खबर की खारिज, पार्टी मुख्यालय में विधायकों की बैठक। LIVE कवरेज

0
AIADMK

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK पार्टी प्रमुख जे जयललिता के निधन की खबर को अपोलो अस्पताल ने तुरंत खा‍रिज कर दिया। तमिल चैनलों ने जयललिता के निधन की खबर दी थी। अपोलो अस्पताल ने जयललिता के निधन की खबर को गलत करार दिया है और कहा कि उनका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पटना: सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन को HC से मिली जमानत

जयललिता की सेहत को लेकर अटकलों को तब बढ़ावा मिला, जब पार्टी मुख्यालय में झंडा आधा झुका दिया गया। हालांकि कुछ मिनटों बाद झंडे को फिर से ऊपर कर दिया गया। अपोलो अस्पताल की तरफ से बताया गया कि अपोलो और एम्स के डॉक्टरों की टीम जयललिता का लगातार इलाज कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  मिसाल: इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर महिला ने रचाई पुरुष से शादी, मां बनने के लिए कराई स्पेशल सर्जरी