केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सेक्रेटरी लीना नायर ने उथर-पुथल मचाई हुई है। नायर से परेशान होकर मेनका गांधी को उनकी शिकायत पीएमओ में करनी पड़ी। अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक मेनका गांधी ने नायर के रूखे व्यवहार और काम में रुकावट पैदा करने की आदत की पीएमओ में शिकायत की है। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जब नायर को उनका पक्ष जानने के लिए मेल किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों के मुताबिक मेनका गांधी ने पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से संपर्क करके 1982 के तमिलनाडु बैच की आईएएस अधिकारी नायर के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। मेनका ने यह कदम कई अधिकारियों द्वारा शिकायत करने के बाद उठाया है। इनमें से एक अधिकारी ने तो नौकरी छोड़ने की भी धमकी दी थी।
सीनियर अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि पिछले साल जून महीने में नायर ने कार्यभार संभाला था। तभी से वे फाइलें रोक रही हैं, जिससे काम प्रभावित हो रहा है। एक अधिकारी ने बताया, ‘मंत्रालय में कुछ लोग ट्रांसफर चाहते हैं, क्योंकि वे उनके साथ काम नहीं करना चाहते। हमने यह मामला मंत्री के सामने भी रखा।’ इतना ही नहीं, बल्कि राज्यमंत्री कृष्णा राज भी सेक्रेटरी नायर से परेशान हैं। सूत्रों के मुताबिक नायर ने ऐसी स्थिति बनाई हुई है, जिससे राज्यमंत्री भी उनके साथ काम नहीं करना चाहते।