प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर की 50 बैंक शाखाओं में छापा मारा है। नोटबंदी के बाद हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग की खबरों के आधार पर छापा मारा गया है। अधिकारियों ने कहा है कि उनकी छापेमारी से रोजमर्रा के काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही ईडी ने उन खातों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है जिसमें एक बार में काफी सारा पैसा जमा किया गया था। सूत्रों का कहना है कि इससे काले धन पर शिकंजा कसेगा और काले धन के कई कुबेरों के नाम सामने आ सकते हैं।
ईडी टीम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, अहमदाबाद, लखनऊ, गोवा, चंडीगढ़, जयपुर सहित अनेक शहरो में बैंक खातों की जांच कर रही है। ईडी टीमें बैंकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं। उन खातों पर विशेष नजर है, जहां नोटबंदी के बाद एक दिन में बड़ी रकमें जमा कर अगले दिन या अगले कुछ दिनों में रकम दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दी गई या निकाल ली गई।