नोटबंदी के फैसले के बाद संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच तकरार जारी है। आज (बुधवार) भी हंगामे का दौर जारी रहा। एक तरफ जहां विपक्षी सांसदों ने सदन में ‘हिम्मत है तो मोदी लाओ’ के नारे लगाए वहीं इसके पलटवार में बीजेपी सांसदों ने ‘हिम्मत है तो चर्चा करो’ के नारे लगाए। हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने नोटबंदी जैसे बड़े सुधारों पर संसद में बहस नहीं करने देने और गतिरोध पैदा करने को लेकर विपक्षी दलों की निंदा की। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री सदन में नोटबंदी को लेकर बोल सकते हैं।
जेटली ने कहा, ‘हम चर्चा के लिए तैयार थे और अभी भी हैं। विपक्ष चाहता था कि प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहें, इसलिए प्रधानमंत्री लगातार सदन में मौजूद रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि विपक्ष सिर्फ सदन की कार्यवाही को बाधित करना चाहता है। विपक्ष का यह प्रयास रहता है कि दो मिनट के लिए शून्यकाल में विषय उठा दिया जाए, टेलिविजन कवरेज के लिए वह विषय उठे, लेकिन देश की जानकारी के लिए जो विस्तृत चर्चा होनी चाहिए उसकी अनुमति सदन में नहीं दी जाए।’