विधायकों संग लालू कर रहे बड़ी बैठक, तेजस्वी के साथ खड़ी हुई पार्टी

0
लालू

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक पटना में उनके घर पर शुरू हो गई है। लालू और उनके परिवार के खिलाफ सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग द्वारा पिछले कुछ दिनों में की गई कार्रवाई के बाद यह पार्टी की पहली बैठक है। बैठक में लालू यादव, बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा राजद के सभी आला नेता मौजूद हैं। बैठक के लिए लालू के घर नेताओं का आना शुरू हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  BJP कार्यकर्ता को भारी पड़ा PM मोदी के ‘स्वच्छता मिशन’ पर सवाल उठाना, गिरफ्तार

वहीं बैठक शुरू होने से पहले राजद विधायक अरुण यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने की कोई जरुरत नहीं है, उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया था, उसी प्रकार हम चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी भी भारत छोड़ें।

वहीं बिहार सरकार में मंत्री विजय प्रकाश यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है। गठबंधन में कोई परेशानी नहीं है। इस्तीफा तो अमित शाह को देना चाहिए। उमा भारती को देना चाहिए। तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार की चुप्पी पर विजय प्रकाश यादव का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। गठबंधन को कुछ खतरा नहीं है। बिहार सरकार अच्छे से चलेगी।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश का फैसला देश के लोकतंत्र के लिए सही नहीं : मायावती

वहीं दूसरी तरफ, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। जिस तरीके से लालू के परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार ईडी और सीबीआई की कार्रवाई चल रही है, उस पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है। ऐसे में माना ये भी जा रहा है कि उनकी ये खामोशी किसी बड़े सियासी भूचाल की तरफ इशारा कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  AAP सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के OSD के दफ्तर पर CBI का छापा

Source: Aaj tak