छात्राओं नें छोड़ दिया स्कूल जाना वजह बहुत घिनौनी है। मामला हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का है। जहां एक-एक करके छात्राएं स्कूल छोड़ रही हैं। काफी लड़कियां अपना नाम कटवा चुकी हैं। इसके पीछे की वजह जानकर शर्मसार हो जाएंगे।
यहां के गांव माढ़ा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं एक-एक करके स्कूल छोड़ रही हैं। इसके पीछे का कारण जानकर अफसरों और पुलिस के पैरों तले की जमीन खिसक गई। छात्राओं का कहना है कि स्कूल की दो महिला कुक उनका शारीरिक शोषण करती हैं। दोनों महिला कुकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। स्कूल के तत्कालीन इंचार्ज लोकेश शर्मा के खिलाफ भी समय पर कार्रवाई न करने पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले मे अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।
जब मामला खुला तो बाल संरक्षण आयोग की टीम ने छापा मारा और छात्राओं से पूछताछ की। उन्होंने चौकाने वाला खुलासा किया। छात्राओं ने बताया कि स्कूल के हॉस्टल में लंबे समय से छात्राओं से शारारिक शोषण हो रहा था। महिला कुक गीता व सजना उनसे छेड़छाड़ करती हैं और अप्राकृतिक संबंध बनाती हैं। जब वह इसका विरोध करती हैं तो दोनों उनके दुर्व्यवहार करती हैं।
वहीं मामला खुलने के बाद सरपंच व अन्य लोगों ने लड़कियों पर बयान न देने का दबाव बनाया था। उन्हें डर था कि यदि लड़कियां बयान देते हैं तो इससे गांव के स्कूल की बदनामी होगी। यह जानकार स्कूल की वार्डन विद्या देवी ने भी थाने में लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनकी अनुमति के बिना लड़कियों को गांव माढा का सरपंच व अन्य लोग जबरदस्ती कहीं बाहर ले गए। इन लोगों पर दोनों महिला कुकों के पक्ष में खड़े होने का आरोप है। जिन्होनें इस मामले को दबाने कि कोशिश की है।