मोदी की रैली में पहली बार नजर आएगा ऐसा सुरक्षा इंतजाम

0
मोदी

यूपी के बहराइच में 11 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की होने जा रही ‘परिवर्तन रैली’ के लिए बेहद खास इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की यह रैली पहली बार एयर सिक्योरिटी के साये में होगी। सेना के हेलि‍कॉप्टरों को रैली क्षेत्र के आठ किलोमीटर दायरे में तैनात किया जाएगा। दरअसल, बहराइच से नेपाल सीमा के सटे होने और आतंकी संगठन अलकायदा की ओर से प्रधानमंत्री को टारगेट बनाए जाने की आशंका की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर से 80 नौजवान गायब, आतंकी संगठनों में शामिल होने का शक, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

आईबी और खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पीएम मोदी के आतंकी संगठनों के निशाने पर होने के कारण 6 स्तंरों का सुरक्षा का खाका खींचा गया है। रैली स्थल और उसके आसपास का पांच किलोमीटर का इलाका हर तरह से प्रशिक्षित कंमाडो के दायरे में होगा। इन कमांडों के पास अत्याधुनिक हथियारों के साथ खोजी कुत्ते और बम डिस्पोजल स्क्वायड भी तैनात होंगे। मंच के आसपास ट्रिपल लेयर सुरक्षा घेरा होगा। इसके अलावा मंच और लोगों के बीच के फासले में लंबी दूरी रखी जाएगी। चुनिंदा नेताओं के अलावा किसी को भी हार पहनाने और गुलदस्ते देने की इजाजत नहीं होगी।

इसे भी पढ़िए :  'नोटबंदी का भारत की अर्थव्यस्था पर सकारात्मक असर होगा'- वर्ल्ड बैंक

बहराइच में होने वाली प्रधानमंत्री की इस रैली में लगभग पांच लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है। रैली बहराइच से तीन किलोमीटर आगे नानपारा रोड पर होगी, जिसका समय 11 बजे तय किया गया है। इसके अलावा रैली की पूर्व संध्या से समापन तक नेपाल सीमा से भारत में आने पर रोक रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  बीएमसी चुनाव: भाजपा ने शिवसेना पर कांग्रेस के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया