नई दिल्ली। अगर आपने अभी तक डिजिटल पेमेंट करना शुरू नहीं किया है तो जल्दी कीजिए। कहीं ऐसा न हो कि एक बड़ा मौका हाथ से निकल जाए। दरअसल में केंद्र सरकार नए साल के मौके पर एक अनूठी योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत डिजिटल भुगतान करने वाले लकी विजेता को एक करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।
देश में इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से कहा है कि उसे साप्ताहिक और तिमाही लकी ड्रॉ की पुरस्कार योजना के जरिये लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। एनपीसीआई को देश में डिजिटल यानी नकदी रहित समाज की अवधारणा विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
माना जा रहा है कि इसे 30 दिसंबर को लांच किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने योजना का खाका तैयार कर एनपीसीआइएल को इसके दिशानिर्देशों को अंतिम रूप देने के बाद दिसंबर के अंत तक शुरू करने को कहा है। इस योजना का औपचारिक नाम अभी तक तय नहीं हुआ है।
हालांकि शुरू में एक साप्ताहिक ड्रॉ स्कीम होगी, जिसमें 10 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। दूसरी, तिमाही ग्रांड प्राइज योजना होगी। इसमें एक करोड़ रुपये तक का इनाम दिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि इस योजना के तहत यूएसएसडी, आधार के माध्यम से होने वाले डिजिटल भुगतान, यूपीआइ और रुपे कार्ड के जरिये होने वाले सभी प्रकार के पेमेंट इस योजना के दायरे में आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक इसका पूरा ध्यान रखा गया है कि 8 नवंबर यानि नोटबंदी के फैसले के बाद हुए सभी डिजिटल पेमेंट के ट्रांजैक्शन इसमें शामिल किए जा सकें।