बहराइच नहीं पहुंच पाए पीएम, तो फोन से दिया भाषण, कहा- बीजेपी ही करेगी आपके सपनों को पूरा

0
बहराइच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्‍तर प्रदेश के दौरे पर हैं। खराब मौसम और विजिबिलिटी कम होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान बहराइच की जगह राजधानी लखनऊ ले जाया गया। पीएम ने जनसभा को संबोधित करने के लिए अनूठा तरीका चुना। मोदी ने मोबाइल कॉल के जरिए ही इस रैली को संबोधित करना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  आज विश्व पर्यटन दिवस: जानिए भारत की सबसे पसंदीदा और खूबसूरत जगह

अपने संक्षिप्‍त भाषण में पीएम ने समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा, ‘पहली बार भ्रष्‍टाचार के खिलाफ हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं, उसके खिलाफ सपा और बसपा एक हैं।’ पीएम ने कहा कि ‘उत्‍तर प्रदेश गुंडागर्दी से परेशान है। ऐसी खबरें भी आती हैं कि सत्‍ता पक्ष वाले गुंडागर्दी की रक्षा करते हैं। मैं विश्‍वास दिलाता हूं कि भाजपा आपके सपनों को पूरा करके रहेगी।’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का समर्थन करने पर मेरा पॉलिटिकल मर्डर करने की हो रही है साजिश: नीतीश कुमार

पीएम ने संसद न चलने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हम चर्चा को तैयार हैं, मगर विपक्ष भाग रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अयोध्या भूमि विवाद पर 11 अगस्त से सुप्रीम कोर्ट करेगा रोजाना सुनवाई

गौरतलब हो कि, राज्‍य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके मद्देनजर पीएम की यह पांचवीं परिवर्तन रैली है। इससे पहले मोदी गाजीपुर में 14 नवंबर, आगरा में 20 नवंबर, कुशीनगर में 27 नवंबर, मुरादाबाद में 3 दिसंबर को ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित कर चुके हैं।