आज से लागू हुई कैशबैक स्कीम, कार्ड से पेट्रोल-डीजल खरीदने पर 0.75 फीसदी की मिलेगी छूट

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद कैशलेस खरीद-फरोख्त को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की ओर से घोषित कैशबैक स्कीम पेट्रोल और डीजल पर सोमवार(12 दिसंबर) आधी रात से लागू हो गई। स्कीम के तहत आज से अगर आप सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों से कार्ड या अन्य कैशलेस भुगतान विकल्प का इस्तेमाल करते हुए पेट्रोल या डीजल खरीदते हैं, तो आपको 0.75 फीसद की राशि वापस मिल जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  लो आ गई DDA की नई हाउजिंग स्कीम, आवेदन करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बताया कि डेबिट व क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट या प्रीपेड लॉयल्टी कार्ड के जरिये भुगतान करने पर 0.75 फीसद राशि ‘कैश बैक’ के रूप में दी जाएगी और इसे सौदा होने के तीन दिन में ग्राहक के खाते में पहुंचा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  अब हवाई टिकट के साथ ही बुक करा सकेंगे ओला-उबर

नोटबंदी के बाद पेट्रोल पंपों पर कार्ड से भुगतान करने वालों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। बीते एक माह में पेट्रोल, डीजल खरीदने के लिए डिजिटल भुगतान 20 से बढ़कर 40 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं। इससे रोजाना इस्तेमाल होने वाली नकदी में 360 करोड़ से ज्यादा की कमी आई है।

अगर यह 30 प्रतिशत और बढ़ जाए तो सालाना दो लाख करोड़ की नकदी के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होगी। इसलिए केंद्र ने निर्णय लिया है कि डिजिटल पेमेंट करके पेट्रोल व डीजल खरीदने पर छूट मिलेगी। इस तरह कार्ड से भुगतान करने पर दिल्ली में गैर-ब्रांडेड पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 40 पैसे प्रति लीटर सस्ता मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  नई खरीद के लिए रक्षा बजट बढ़ाने की जरूरत होगी: रिपोर्ट