मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) अरविंद सुब्रमणियन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। जिसके बाद उनके अकाउंट से कुछ आपत्तिजनक लिंक शेयर भी हुए। हालांकि बाद में उनके अकाउंट को ठीक कर दिया गया और आपत्तिजनक बातें हटा दी गईं। सुब्रमणियन ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी और इसके लिए उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी।
बता दें कि जिन दो Tweets को बाद में डिलीट कर दिया गया था, उनमें एक महिला की इमेज पोस्ट की गई थी जिसमें लिखा था- “मीट बाई च्वाइस नॉट बाई चांस” के साथ एक एस्कॉर्ट सर्विस का लिंक शेयर किया गया था। चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर ने सोमवार शाम को एक ट्वीट करके बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने अपने अकाउंट से पोस्ट हुए ऑफेंसिव ट्वीट्स के लिए दुख जताया और अपने फॉलोवर्स से इसके लिए माफी मांगी है।
अगली स्लाइड में पढ़े इससे पहले रतन टाटा समेत ट्राई के चेयरमैन आर. एस. शर्मा का ट्विटर अकाउंट भी हुआ था हैक।