अब आधार कार्ड से बुक होंगे हवाई टिकट, आपकी उंगली ही बनेगी आपका बो़र्डिंग पास, पढ़िए कैसे

0
आधार कार्ड

आधार कार्ड से टिकट बुकिंग का प्रायोगिक चरण सफल रहा है और अब विमानन उद्योग के विभिन्न पक्षकार इस बारे में गंभीरता से विचार विमर्श कर रहे हैं। सिविल एविएशन मिनिस्टर पी. अशोक गजपति राजू ने बुधवार को जानकारी दी कि सरकार प्लेन के पैसेंजर्स के लिए आधार बेस्ड बुकिंग एंड बोर्डिंग सिस्टम लाने पर विचार कर रही है। इस सिस्टम से पैसेंजर की उंगली ही टिकट और बोर्डिंग पास बन जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  SC ने आधार कार्ड अनिवार्य बनाने वाली अधिसूचना पारित करने से किया इनकार, 7 जुलाई को फिर होगी सुनवाई

मीडिया से बातचीत में नागरिक उड्डयन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू ने कहा कि आधार कार्ड से टिकट बुकिंग का पायलट चरण सफल रहा है। उन्होंने बताया कि आधार से जुड़े बॉयोमेट्रिक डाटा ही यात्री की पहचान का माध्यम बनेगा। इसका मतलब है कि यात्री को उसकी उंगली के निशान से पहचाना जायेगा। इस प्रणाली से कागज़ का इस्तेमाल बहुत हद तक बच पायेगा और तमाम प्रक्रियायें सरल हो पायेंगीं।

इसे भी पढ़िए :  एयर एशिया ने दिया दिवाली गिफ्ट, सस्ते किये टिकट, ऑफर 16 तक

बता दें रेलवे के टिकट भी आधार कार्ड के माध्यम से बुक करने की योजना पर सरकार विचार कर रही है। सरकार आधार कार्ड को अनेक सेवाओं से जोड़ कर नागरिक सेवाओं को आसान बनाने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  18 वर्ष से ऊपर के 99 प्रतिशत भारतीयों के पास है ‘आधार कार्ड’