खत्म हुआ सस्ते पेट्रोल-डीजल का दौर, आज 3 रू. प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं दाम

0
पेट्रोल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी की मार झेल रही जनता को अब एक और झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल की कीमत 3 रुपए लीटर तक बढ़ सकती है। दरअसल, तेल कंपनियां 1 से 15 तारीख तक तेल और पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ऐसे में आज इस मुद्दे पर फैसला लिया जा सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रूड की कीमतें लगातार बढ़ने से ऑयल कंपनियों पर कीमतें बढ़ाने का दबाव है। इंटरनेशनल फैक्टर भी कीमतें बढ़ाने के पक्ष में काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जाधव मामले से भटकाने को पाक ने चली नई चाल, कहा- 3 RAW एजेंट पकड़े

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में दो हफ्तों से 15 फीसद का उछाल आया है। सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर सकती है। हालांकि अब तक साफ नहीं है कि कीमतों में कितना इजाफा होगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने दिवाली मनाने के लिए चीन के बॉर्डर को ही क्यों चुना, वजह जान कर हैरान रह जाएंगे

एक्सपर्ट का कहना है कि दुनियाभर की दूसरी करेंसी के मुकाबले डॉलर मजबूत हुआ है। ऐसा होने पर भी भारतीय ऑयल कंपनियों पर दबाव है। भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी क्रूड ऑयल इंपोर्ट करता है। वहीं, रुपए से ही डॉलर खरीदना पड़ता है तो इंपोर्ट महंगा होगा। ऐसे में कंपनियों पर दाम बढ़ाने का दबाव है।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी की एकतरफा बातों से थक चुकी है जनता: राहुल गांधी

क्रूड ऑयल की इंडियन बास्केट में क्रूड की इंटरनेशनल कीमतें सोमवार को 54.42 डॉलर प्रति बैरल तक नहीं आईं। जबकि, नवंबर में यह कीमतें औसतन 44.46 डॉलर थीं। इस लिहाज से भी ऑयल कंपनियों पर दबाव है।

अगले स्लाइड में पढ़ें – अगले तीन महीने में कहां पहुंचेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse